
मोटरसाइकिल एजेंसी मालिक से साढ़े छह लाख रुपए लूटने की कोशिश,असफल रहे बदमाशों ने फायर कर हुए फरार, इलाके में हड़कंप,जाने क्या है मामला
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- कोल्हूई में सोमवार को एक ऐसी घटना घटी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला करीब दोपहर चार बजे का है। जब बाइक एजेंसी मालिक रुपए जमा करने के लिए जब बैंक जाने के लिए एजेंसी से निकले। उस समय कुछ लुटेरे उनके पास रखे रुपए छीनने के प्रयास में पीछा करने लगे। जब लुटेरों को सफलता नही मिली तो एजेंसी मालिक के ऊपर गोली चला दिए। इस दौरान तमंचे से गोली मिस हो गई। और एजेंसी मालिक भागकर एक गैराज में रखी गाड़ी के पीछे छिप गए। कोल्हूई थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि बाबा मोटर्स के मालिक राजा राम पुत्र बसंत अपनी एजेंसी से साढ़े छह लाख रुपए एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे। अभी एजेंसी से महज सौ मीटर लालू मिस्त्री के गैरेज के सामने जैसे पहुंचे ही थे इसी दौरान 3 बदमाश जो मोटरसाइकिल से इनका पीछा कर रहे थे बैग छीनने का प्रयास किए। इस दौरान वहां पर पहले से मौजूद पीआरवी मौजूद थी जिसे देखकर लुटेरे भाग गए इस घटना में एजेंसी मालिक सड़क पर वहीं गिर गए जिससे उनको मामूली चोट आई है। एजेंसी मालिक को सुरक्षित ले जाकर उनका कैश एसबीआई बैंक में जमा करा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल